ट्रंप फैमिली की सुरक्षा में लगी खुफिया सेवा, बिल को लेकर विवाद

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 01:55 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की विदेश यात्राओं पर होने वाला सुरक्षा खर्च फिर चर्चा में है। राष्ट्रपति ट्रंप के बेटों एरिक और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की यात्राओं और हिफाजत में लगे खुफिया सेवा के एजेंटों के अंतर्राष्ट्रीय होटलों और किराए की कारों का बिल, इस साल की पहली जनवरी से अब तक 190,000 डॉलर तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं एरिक ट्रंप की इस हफ्ते की डबलिन यात्रा से जुड़े दस्तावेजों के मुताबिक उनकी यात्रा के लिए लिमोजीन पर 4,029 डालर और उनकी हिफाजत में लगे खुफिया विभाग के एजेंटों के होटल में टिकने पर 11,261 डॉलर खर्च हुए हैं।


सीबीएस न्यूज की शुक्रवार की रिपोर्ट में ये जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये पूरा भुगतान सरकारी धन से किया जा रहा है। एरिक ट्रंप 2017 में अब तक पांच बार विदेश यात्रा पर जा चुके हैं।सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भाइयों ने अपने परिवार के कारोबार के सिलसिले में ये यात्राएं कीं हैं। सदन की निगरानी एवं सरकार सुधार समिति के वरिष्ठ सदस्य मेरीलैंड के डैमोक्रेट सांसद एलिजाह कमिंग्स ने कहा, 'ट्रंप परिवार का अपने पारिवारिक कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लगातार विदेश की यात्रा पर जाना करदाताओं के डॉलर के बेतहाशा खर्च की वजह बन रहा है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News