ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि बढ़ाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 12:58 AM (IST)

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंन ने उत्तर कोरिया के खिलाफ लागू राष्ट्रीय आपातकाल को अवधि का एक साल बढ़ा दी है। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर शुक्रवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने बताया कि उत्तर कोरिया के परमाणु प्रसार का खतरा अभी भी बरकरार है। उत्तर कोरिया की सरकार की कारर्वाइयों एवं नीतियों खासकर उसके मिसाइल कार्यक्रम और परमाणु कार्यक्रम कोरियाई प्रायद्वीप को अस्थिर कर रहे हैं और इससे अमेरिका के सशस्त्र बलों, हमारे सहयोगियों तथा व्यापारिक साझेदारों को खतरा है। उत्तर कोरिया की सरकार की कारर्वाइयों एवं नीतियों से अमेरिका की सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था को खतरा है। इस कारण से उत्तर कोरिया के संबंध में कार्यकारी आदेश 13466 के तहत घोषित राष्ट्रीय आपातकाल को जारी रखना आवश्यक है।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में 26 जून के बाद से प्रभावित होने वाले राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश की अवधि बढ़ाने को लेकर सिलसिलेवार कारण बताए गए। ट्रम्प ने अपनी घोषणा में कहा, राष्ट्रीय आपातकाल अधिनियम की धारा 202 ;डी के अनुसार मैं कार्यकारी आदेश 13466 तहत उत्तर कोरिया के संबंध में घोषित राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि एक वर्ष और बढ़ा रहा हूं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 2008 में उत्तर कोरिया के खिलाफ राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News