ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड जूनियर आए कोरोना के चपेट में,  खुद को किया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 09:12 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप जूनियर के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि इस हफ्ते की शुरुआत में हुई और जांच की रिपोर्ट आने के बाद से वह अपने केबिन में पृथक-वास में हैं। 

 

जूनियर में नहीं थे कोई लक्षण
प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप जूनियर में अब तक संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और वह कोविड-19 संबंधी सभी चिकित्सीय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। ट्रंप जूनियर (42) से पहले उनके छोटे भाई बैरोन, पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

 

आलोचना का सामना कर रहा ट्रंप प्रशासन 
वहीं इससे पहले व्हाइट हाउस के सहयोगी और राष्ट्रपति के निजी वकील रूडी जुलियानी के बेटे एंड्रयू गिउलियानी ने घोषणा की कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर ट्रंप प्रशासन को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News