ट्रंप ने सीरियाई हमले पर तीन विकल्पों पर किया था विचार : सहयोगी

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 04:25 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद सरकार की आेर से नागरिकों पर किए गए ‘‘जघन्य’’ रासायनिक हमले के जवाब में सीमित मिसाइल हमले का विकल्प चुनने से पहले तीन विकल्पों पर चर्चा की थी।  


अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर ने जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘हमने राष्ट्रपति के साथ तीन विकल्पों पर चर्चा की थी और राष्ट्रपति ने हमसे विशेष तौर पर दो विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था ताकि उन पर बढा जा सके। इसके साथ ही उनके पास हमारे लिए श्रृंखलाबद्ध सवाल थे।’’

मैकमास्टर ने घटनाक्रम का ब्योरा देते हुए कहा, ‘‘काफी लंबे समय तक चली बैठक और काफी विचार विमर्श के बाद ट्रंप ने कार्रवाई का निर्णय किया।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने किसी सैन्य कार्रवाई से जुड़े जोखिमों को तौला। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘यद्यपि हमने उसे कार्रवाई नहीं करने से तौला जिससे बेगुनाह नागरिकों पर रासायनिक हथियारों से अमानवीय हमला जारी रहने के खतरे का बना रहना था।’’इस संवाददाता सम्मेलन को अमरीका के विदेश मंत्री रिक्स टिलरसन ने भी संबोधित किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News