अपने ही घर में अपनी तिहरी "बेज्जइती" पर भड़के ट्रंप- "UN कुछ तो शर्म करो", भाषण दौरान भी झेली शर्मिंदगी (Video)
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 11:19 AM (IST)

New York: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अपने दौरे के दौरान हुई तीन अलग-अलग ‘‘खतरनाक घटनाओं’’ को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और इसकी तत्काल जांच की मांग की है। उन्होंने इन घटनाओं को ‘‘तिहरी साजिश’’ करार देते हुए संयुक्त राष्ट्र पर ‘‘शर्मनाक रवैया’’ अपनाने का आरोप लगाया।पहली घटना तब हुई जब ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्य सभागार तक पहुंचने के लिए एस्केलेटर पर चढ़ रहे थे। अचानक एस्केलेटर बीच में ही रुक गया, जिससे दोनों को खुद सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ा। ट्रंप ने कहा कि गनीमत रही कि उन्होंने और मेलानिया ने मजबूती से हैंडरेल पकड़ रखा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
दूसरी घटना उनके भाषण से जुड़ी थी। जब ट्रंप महासभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे तो टेलीप्रॉम्प्टर अचानक खराब हो गया। इसके बावजूद ट्रंप ने बिना किसी सहायक उपकरण के 57 मिनट तक भाषण दिया। करीब 15 मिनट बाद टेलीप्रॉम्प्टर फिर से चालू हो गया। ट्रंप ने गर्व से कहा कि ‘‘भाषण को शानदार समीक्षाएं मिलीं और यह साबित हुआ कि कम ही लोग ऐसा कर पाते हैं।’’तीसरी घटना उस समय सामने आई जब भाषण समाप्त होने के बाद उन्हें बताया गया कि सभागार में ध्वनि पूरी तरह बंद थी। विश्व नेता केवल दुभाषियों के ईयरपीस के जरिए ही उनकी बात सुन पाए। ट्रंप ने मजाक में बताया कि जब उन्होंने मेलानिया से पूछा, ‘‘मैंने कैसा किया?’’ तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मैंने आपकी एक भी बात नहीं सुनी।’’
ट्रंप ने इन तीनों घटनाओं को ‘‘सिर्फ संयोग’’ मानने से इंकार करते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित ‘‘तिहरी साजिश’’ थी। उन्होंने इस पर संयुक्त राष्ट्र को ‘‘शर्म’’ करने की नसीहत दी और महासचिव को पत्र भेजकर तत्काल जांच की मांग की।ट्रंप ने ‘द लंदन टाइम्स’ की उस खबर का भी हवाला दिया जिसमें दावा किया गया था कि संयुक्त राष्ट्र के कुछ कर्मचारियों ने मजाक में कहा था कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के आगमन पर एस्केलेटर और लिफ्ट बंद कर देंगे और कहेंगे कि पैसे खत्म हो गए हैं, इसलिए राष्ट्रपति को सीढ़ियों से जाना होगा।