जेब बुश और लिंडसे ग्राहम पर ट्रंप ने लगाया आरोप

punjabkesari.in Monday, May 09, 2016 - 03:57 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के भावी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व प्रतिद्वंद्वियों जेब बुश और लिंडसे ग्राहम पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने के अपने ‘‘बाध्यकारी संकल्प’’ को तोड़ने का आरोप लगाया है । दरअसल, बुश और ग्राहम ने कुछ दिन पहले सार्वजनिक रूप से ट्रंप को समर्थन नहीं देने की घोषणा की थी ।

इस पर ट्रंप ने कहा, ‘‘याद रखने वाली बात है कि जेब बुश ने एक बाध्यकारी संकल्प पर हस्ताक्षर किया था । लिंडसे ग्राहम ने भी बाध्यकारी संकल्प पर हस्ताक्षर किया था कि वे समर्थन करेंगे । अब वे इसे तोड़ रहे हैं । अगर वे एेसा कर रहे हैं तो वे प्रतिष्ठित लोग नहीं हैं क्योंकि वे संकल्प के खिलाफ जा रहे हैं ।’’  इस वर्ष की शुरुआत में रिपब्लिकन पार्टी की आेर से व्हाइट हाउस की दौड़ में बुश और ग्राहम सहित 17 लोग थे लेकिन अभी चल रहे प्राइमरी में ट्रंप एकमात्र उम्मीदवार बचे हैं । करों के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि वह इसे सरल बनाएंगे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News