अमेरिका-यूक्रेन दोस्ती नई ऊंचाइयों पर ! रूस के ऊर्जा लक्ष्य होंगे निशाने पर, पुतिन बोले-हर एक्शन का मिलेगा कड़ा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 02:44 PM (IST)

International Desk: अमेरिका और यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी अब नई ऊंचाइयों पर पहुँच गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन को रूस के ऊर्जा ढांचे पर मिसाइल हमलों के लिए इंटेलिजेंस साझा करने की मंजूरी दे दी है। प्रशासन टॉमहॉक क्रूज मिसाइल और बैराकुडा म्यूनिशन्स भेजने पर भी विचार कर रहा है। रूस ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका इस कदम को आगे बढ़ाता है, तो उसे जवाब देना होगा। इसी बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्रम्प से बंद कमरे में टॉमहॉक मिसाइल की मांग की।
 

अमेरिका की योजना और इंटेलिजेंस साझेदारी 
द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) के अनुसार, ट्रम्प प्रशासन ने यूक्रेन को टारगेटिंग डेटा देने की मंजूरी दी है ताकि Kyiv रूस के तेल रिफाइनरी, पाइपलाइन और अन्य ऊर्जा ढांचों को निशाना बना सके। यह कदम रूस को आर्थिक और सैन्य रूप से कमजोर करने का उद्देश्य रखता है, जिससे यूक्रेन की सीमा सुरक्षा और युद्ध रणनीति में मजबूती आए।

 

नाटो और संभावित हथियार 
अमेरिकी अधिकारियों ने नाटो सहयोगियों से भी यूक्रेन को समान समर्थन देने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही प्रशासन टॉमहॉक क्रूज मिसाइल और बैराकुडा म्यूनिशन्स भेजने की संभावना पर विचार कर रहा है, हालांकि अभी इन हथियारों की डिलीवरी पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

 

रूस की प्रतिक्रिया 
रूसी स्थायी प्रतिनिधि वासिली नेबेंज़्या ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका टॉमहॉक मिसाइल यूक्रेन को देता है, तो रूस इसका जवाब देगा। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी कहा कि मिसाइलों की तैनाती रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थिति को बदलने में प्रभावी नहीं होगी।

 

यूक्रेन का अनुरोध 
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रम्प से बंद कमरे में टॉमहॉक मिसाइल खरीदने की मांग की थी। ट्रम्प ने इस अनुरोध के प्रति सकारात्मक रूख दिखाया। टॉमहॉक मिसाइल की रेंज 1,500 मील तक है, जिससे रूस के कई क्षेत्रों तक हमला संभव है।
 

ट्रम्प का दृष्टिकोण 
ट्रम्प ने रूस को “पेपर टाइगर” बताते हुए कहा कि नए अमेरिकी इंटेलिजेंस के अनुसार, रूस आर्थिक संकट और युद्धभूमि पर पराजय की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यूक्रेनी सेना पूरी यूक्रेन को उसकी मूल सीमाओं में वापस जीत सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News