स्वयं को पुरूष या महिला नहीं मानने वाले कनाडाई लोगों के पासपोर्ट पर लिखा जाएगा 'X'

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 05:32 PM (IST)

मॉन्ट्रियल: स्वयं को महिला या पुरूष नहीं मानने वाले कनाडाई नागरिकों के पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेजों में ‘‘एक्स’’ लिखा जाएगा। 

सरकार ने कल एक बयान में कहा कि 31 अगस्त से नागरिक पासपोर्ट में जोड़ सकेंगे कि उनके लिंग को ‘‘एक्स के रूप पहचाना जाए जो उसके अनिर्दिष्ट होने की ओर इशारा करता है।’’ उसने कहा कि यह कदम कनाडाइयों को ऐसे दस्तावेज मुहैया कराएगा जो ‘‘उनकी लैंगिक पहचान को बेहतर तरीके से प्रतिबिम्बित करेंगे’’।

आव्रजन, शरणार्थी एवं नागरिकता मंत्री अहमद हसन ने कहा,‘‘सरकार द्वारा जारी हमारे दस्तावेजों में ‘एक्स’ लिंग का विकल्प देकर हम सभी लैंगिक पहचान या अभिव्यक्ति वाले कनाडाई नागरिकों की समानता की ओर अहम कदम उठा रहे हैं।’’ कनाडा ने जून में एक कानून पारित किया जिसके तहत कनाडाई मानवाधिकार कानून के तहत नस्ल,धर्म,आयु,लिंग,यौन झुकाव के अलावा ‘‘लैंगिक पहचान एवं अभिव्यक्ति’’ के आधार पर भी भेदभाव करना प्रतिबंधित है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News