जान खतरे में डालकर हुआ ये ब्यूटी कॉन्टैस्ट ..!!

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 01:30 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया में ट्रांसजैंडर कम्युनिटी का ब्यूटी कॉन्टैस्ट हुआ। सीक्रेट तौर पर हुए इस कॉन्टैस्ट में ट्रांसजेंडर्स ने अपनी जान को खतरे में डालकर इसमें हिस्सा लिया ताकि ये मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर न आ जाएं। दरअसल, इंडोनेशिया में एलजीबीटी कम्युनिटी को कई लीगल चैलेन्ज से लेकर हिंसा का शिकार होना पड़ता है। सीक्रेट तौर पर ये कॉन्टेस्ट जर्काता के एक थिएटर में हुआ, जहां पेजेन्ट्स ने अपनी ब्यूटी सेलिब्रेट की।  28 साल की पी नाश ताप्पी ने 18 कंटेस्टेन्ट को पीछे छोड़ते हुए क्राउन अपने नाम किया। 

ताप्पी को प्राइज मनी को तौर पर 50 हजार रुए और साढे 6 फुट की ट्रॉफी मिली है। उन्होंने कहा कि मैं ये क्राउन जीतकर बहुत खुश हैं, लेकिन मैं रोना भी चाहती हूं, क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।कॉन्टेस्ट में आए पेजेन्ट के रिलेटिव्स को यहां की फोटोज सोशल मीडिया पोस्ट करने की हिदायत दी गई थी। प्रोग्राम में आने के लिए सिर्फ गिनती के मीडिया ग्रुप्स को न्योता दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्लिम बहुल देश में ट्रांसजेडर कम्युनिटी को काफी उत्पीड़न का सामना कर रही है। इस्लाम विरोधी बताकर इनके साथ भेदभाव किया जा रहा और इन्हें हिंसा का शिकार बनाया जा रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News