चीन के साथ व्यापार वार्ता एक बड़ी सफलता : डोनाल्ड ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 12:51 AM (IST)

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि चीनी नेतृत्व के साथ उनकी ताजा बैठक एक बड़ी सफलता रही लेकिन वह यह घोषणा करने से बचे कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो गया है। ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में चीनी उपप्रधानमंत्री लिऊ ही से भेंटवार्ता की थी। चीनी नेता दोनों व्यापारिक महाशक्तियों के बीच व्यापार युद्ध छिड़ जाने और 360 अरब डॉलर से अधिक के दोतरफा व्यापार पर शुल्क लगाए जाने के बाद समझौते के वास्ते शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व से बातचीत करने के लिए यहां आए हैं।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘चीन के साथ भेंट वार्ता सफल रही। मैं सोचता हूं कि हम हासिल करने जा रहे हैं, देखिए हमारे बीच अच्छे संबंध हैं। हम कहने जा रहे हैं समझौता हो गया या नहीं हुआ,मैं उसका कोई अनुमान नहीं लगा सकता, लेकिन हम आगे बढ़ रहे हैं।’ ट्रंप चीन के साथ अमेरिका का एक ऐसा व्यापार समझौता चाहते हैं जिससे घाटे में कमी आए, बौद्धिक संपदा एवं प्रौद्योगिकी की चोरी के बारे में उनकी चिंताओं का निराकरण हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News