टोरंटो विमान हादसे बाद ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर डाली ऐसी पोस्ट, भड़क गए लोग बोले- "शर्मनाक ! ये कैसी लीडरशिप  "

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 01:06 PM (IST)

International Desk: कनाडा के टोरंटो पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ जिसके कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री  जस्टिन ट्रूडो ने आइस हॉकी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे जनता भड़क गई और उनकी संवेदनशीलता पर सवाल उठने लगे। मिनियापोलिस से आ रही  डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलकर पलट गई। इस घटना में  18 यात्री घायल  हुए, जबकि विमान में कुल 80 लोग वार थे। शनिवार दोपहर करीब  2:15 बजे  डेल्टा फ्लाइट 4819 टोरंटो एयरपोर्ट पर उतर रही थी। लेकिन तेज हवाओं और बर्फीली सतह के कारण विमान नियंत्रण खो बैठा और पलट गया ।

 

राहत और बचाव दल ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित निकाला, हालांकि कई यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां लोग इस घटना से सदमे में थे, वहीं पीएम ट्रूडो ने  हॉकी के जश्न की तस्वीरें साझा कीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर कनाडाई नागरिकों ने जमकर नाराजगी जताई।  ट्रूडो की चुप्पी और उनकी हॉकी पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है। जनता और विपक्षी दलों का कहना है कि प्रधानमंत्री को ऐसी गंभीर घटनाओं पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी।

 

  • - एक यूजर ने लिखा, _"क्या आपको पता भी है कि आज एक बड़ा विमान हादसा हुआ?"_  
  • - दूसरे यूजर ने सवाल उठाया, _"प्रधानमंत्री जी,  क्या आपको उन कनाडाई नागरिकों की कोई चिंता नहीं जो इस हादसे में घायल हुए?"_  
  • - किसी ने लिखा, "टोरंटो में विमान पलट गया, लोग अस्पताल में हैं और ट्रूडो हॉकी का लुत्फ उठा रहे हैं... शर्मनाक ! ये कैसी लीडरशिप है?"_  
  •  

 हवाई अड्डा प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि विमान हादसे के पीछे खराब मौसम एक कारण हो सकता है। हादसे के बाद  यरपोर्ट तीन घंटे तक बंद रहा, लेकिन शाम 5 बजे परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया।  
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News