अमरीका के शीर्ष कमांडर सीरिया की गोपनीय यात्रा पर

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 02:17 PM (IST)

कैमिशली: पश्चिम एशिया के लिए अमरीका के एक शीर्ष कमांडर ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ रहे अमरीका समर्थित गठबंधन बलों से मुलाकात के लिए उत्तर सीरिया की गोपनीय यात्रा की।  गठबंधन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अमरीकी सेंट्रल कमान (सेंटकॉम) का नेतृत्व करने वाले जनरल जोसेफ वोटेल ने सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एस.डी.एफ.) के नेताओं से मुलाकात की।

नए अमरीकी प्रशासन के तहत यह उनकी एेसी पहली यात्रा थी।  एसडीएफ के प्रवक्ता तलाल सेल्लो ने बताया कि वोटेल ने ‘‘डोनाल्ड ट्रंप के नए प्रशासन के तहत समन्वय और समर्थन  (एस.डी.एफ. के लिए)  बढ़ाने पर चर्चा की।’’  सेल्लो ने बताया, ‘‘भविष्य के चरणों में भारी हथियारों का वादा किया गया।’’  एक ऑनलाइन बयान में सेल्लो ने कहा कि वोटेल ने एस.डी.एफ. के कई कमांडरों से मुलाकात की।  सेल्लो ने बताया, ‘‘नतीजे सकारात्मक रहे। हमने यूफ्रेट्स रेज अभियान में विकास और साझा सैन्य मामलों पर चर्चा की।’’  

उन्होंने इस बैठक की ‘‘अपने सुरक्षा बलों के लिये अमरीकी सहयोग के तौर पर पुष्टि की।’’ एस.डी.एफ. के एक सूत्र ने बताया कि यह मुलाकात करीब 4 घंटों तक चली।  एस.डी.एफ. के एक वरिष्ठ सूत्र के अनुसार, ‘‘वोटेल ने इलाके की सुरक्षा के लिए अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के तहत तुर्की द्वारा छेड़े गए या उसके समर्थन से होने वाले किसी भी तरह के हमलों से मानबिज की रक्षा के लिये गठबंधन की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’’  

मानबिज अलेप्पो प्रांत में एक शहर है।  बहरहाल, पेंटागन ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।  वोटेल ने मई 2016 में भी एेसी ही यात्रा की थी और एसडीएफ कमांडरों सहित उनके साथ काम कर रहे अमरीकी सैन्य सलाहकारों से मुलाकात की थी। लेकिन ट्रंप प्रशासन के तहत यह उनकी एेसी पहली यात्रा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News