शीर्ष चीनी राजनयिक ने अमेरिका-चीन संबंधों को सुधारने की दी सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 10:42 AM (IST)

बीजिंगः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब बाइडेन प्रशासन भी चीन के साथ कड़े तेवर अपना रहा है।  दक्षिण चीन सागर पर अमेरिकी की चेतावनी के बाद  चीन के शीर्ष राजनयिक ने मंगलवार को वाशिंगटन व बीजिंग के बीच संबंधों को  सुधारने की सिफारिश कीऔर साथ ही बीजिंग के आंतरिक मामलों में वाशिंगटन के दखल पर ऐतराज जताया।

 

 चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी  के विदेशी मामलों के आयोग के निदेशक यांग जिची  ने दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंध को देखते हुए   दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध को खत्म करने और रचनात्मक वार्ता पर जोर देते हुए कहा कि  चीन के आंतरिक मामलों में दखल देने से अमेरिका को बचना चाहिए।

 

इस क्रम में उन्होंने उदाहरण के तौर पर हांग कांग और तिब्बत का नाम लिया। अमेरिका के नए राष्ट्रपति का पद जो बाइडेन को मिलने के बाद पहली बार किसी शीर्ष चीनी अधिकारी का बयान दोनों देशों के बीच हुए तल्ख संबंधों को लेकर आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News