प्रदूषण से इस तरह निपट रहा चीन

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 01:35 PM (IST)

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग और यहां के कई शहरों में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है और यहां के इंजीनियर इस प्रदूषण से निपटने के लिए ‘मिस्ट कैनन’ तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तकनीक से धुंध को कमजोर करने के लिए पानी की बौछार की जाती है। निर्माणाधीन इमारतों और खानों में धूल को कम करने के लिए भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

बीजिंग में कैपिटल समूह की ध्वनि पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीक कंपनी के इंजीनियर जू यूशिन ने बताया कि हालांकि इंजीनियरों ने इस तकनीक के प्रयोग में लाई जाने वाली मशीन को अधिक उन्नत बनाया है और अब यह धूल कणों का मुकाबला करने के लिए धुंध की छोटी बूंदों की बौछार करती है।

यह कंपनी चीन की राजधानी बीजिंग में कैनन सेवायें उपलध करवाती है।  जू ने एक रपट के हवाले से बताया, ‘‘पानी की बौछारें छोडऩे के लिए ट्रक का इस्तेमाल करते हैं। यह दोपहर अढाई बजे से रात दस बजे तक हवा में पानी की बौछारें छोड़ता है। यह पानी की बौछारें धुंध और धूल के साथ मिलकर भारी हो जाती हैं और जमीन पर आ जाती हैं।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News