ट्रम्प को एक और झटका, TikTok पर पाबंदी लगाने के फैसले पर लगी रोक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 09:36 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  अमेरिका में एक संघीय जज ने चाइनीज कंपनी बाइट डांस के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर पाबंदी लगाने के ट्रम्प प्रशासन के फैसले पर रोक लगा दी है। अदालत के दस्तावेज में बताया गया, 'टिक टॉक ऐप पर प्रतिबंध को प्रभावी होने से रोकने से लिए प्रारम्भिक निषेधज्ञा जारी किया जाता है। 

 

इस मेमोरेंडम ओपिनियन के साथ एक ऑडर्र दिया जाएगा। 'जज ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन ने अपने अधिकार को पार जाकर टिक टॉक को प्रतिबंधित किया तथा इसके कार्य को मनमाना तथा डरावना करार दिया। उल्लेखनीय है कि ट्रम्प प्रशासन ने चीन सरकार द्वारा अमेरिकी नागरिकों के डाटा की चोरी करने का आरोप लगाते हुए टिकटॉक पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी। 

 

अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध 20 सितंबर से प्रभावी होना था, लेकिन बाद में प्रशासन ने कंपनी को अपनी सम्पत्तियों को बेच कर अमेरिका से जाने का आदेश दिया, जिसके कारण इसमें देरी हुयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News