चिड़ियाघर में गधे से हैवानियत की हदें पार, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 05:09 PM (IST)

बीजिंग: दुनिया का कोई भी कौना हो हर देश के चिड़ियाघरों में मरे जानवरों को ही मांसाहारी जानवरों को ही परोसा जाता है। किसी भी जिंदा जानवर को शिकार की बली नहीं दी जाती। लेकिन चीन में एक हैरानी जनक मामला सामने आया है यहां पर चिड़ियाघर में भूखे बाघों के सामने एक जिंदा गधे को भोजन के रूप में डाल दिया।


यह वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि चीन के Changzhou चिड़ियाघर का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई इसकी आलोचना कर रहा है। इस चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने एक जिंदा गधे को भूखे बाघों के बाड़े में फेंक दिया। बाड़े में मौजूद चार भूखे बाघ इस गधे पर टूट पड़े और चंद मिनटों में उसे अपना शिकार बना लिया।

चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने जब ये घनौनी हरकत की तब वहां पर्यटक भी मौजूद थे जो कर्मचारियों की इस हरकत को देखकर हैरान रह गए। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद से इस हैवानियत की जमकर आलोचना हो रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News