तिब्बत-काठमांडो रेलवे लिंक का निर्माण करेंगे चीन, नेपाल

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 09:38 PM (IST)

बीजिंग: चीन और नेपाल ने तिब्बत और काठमांडो को जोडऩे वाला रणनीतिक रेलवे लिंक स्थापित करने पर सहमति जताई। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने इस प्रस्तावित कारोबारी रेल मार्ग को नेपाल में जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण बताया।

पांच दिवसीय दौरे पर यहां आए ओली ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग से बातचीत की जिसके बाद वीरवार को रेलवे लिंक के निर्माण से संबंधित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। ओली द्वारा यह दूसरी महत्वपूर्ण पहल है। इससे पहले उन्होंने 2016 में पिछले संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान चीन के साथ एक ट्रांजिट कारोबारी संधि पर हस्ताक्षर किये थे ताकि सामानों को नेपाल लाने के लिए भारत पर निर्भरता कम हो सके। 

ओली ने कहा कि तिब्बत से होकर सड़क और रेल मार्ग नेपाल तक जरूरी वस्तुओं की आपूॢत के लिए वैकल्पिक कारोबारी मार्ग होंगे। ‘चाइना डेली ’ ने उपविदेश मंत्री कोंग शुआंयू के हवाले से कहा कि नई रेलवे लाइन तिब्बत के शिगाजे शहर के गिरोंग कारोबारी बंदरगाह से नेपाल की राजधानी काठमांडो तक बिछाई जाएगी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News