अमरीका के कोलोराडो में परिवार नियोजन केंद्र में गोलीबारी, तीन की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2015 - 09:45 AM (IST)

कोलोराडो स्प्रिंग्स :अमरीका के कोलोराडो स्थित एक परिवार नियोजन केंद्र पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई । करीब पांच घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद बंदूकधारी ने आत्मसमर्पण कर दिया । लाखों अमरीकी लोगों के ‘थैंक्सगिविंग’ की छुट्टी का जश्न मनाने के महज एक दिन बाद कोलोराडो स्प्रिंग्स में बीती शाम को यह घटना हुई जो अमरीका में बंदूक संस्कृति पर प्रकाश डालती है ।

प्लैंन्ड पैरेंटहुड इमारत में अधिक खून खराबा होने से रोकने और बंदूकधारी को हिरासत में लेने वाले पुलिसकर्मी की मेयर जॉन सूदर्स ने सराहना की। पूरे घटनाक्रम के दौरान लोग खुद को बचाने की खातिर किसी तरह एक सुरक्षित कमरे में जमा हो गए थे । मेयर ने बताया कि मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है जबकि पांच पुलिस अधिकारी सहित नौ अन्य घायल हुए हैं। किसी भी घायल की स्थिति गंभीर नहीं है। सूदर्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोलोराडो स्प्रिंग्स में आज हुई इस घटना के पीड़ितों के प्रियजन से मैं यह कहना चाहता हूं कि यहां बेहद भयावह त्रासदी थी ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने दो नागरिकों को खोया और एक बहादुर पुलिस अधिकारी को भी खोने का हमें गम है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News