ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी बनी बेटे के लिए खतरा !

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2016 - 04:53 PM (IST)

मैनहटन : अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप के चाहने वालों की कमी नहीं है परंतु इस के साथ ही उन्होंने अपने भड़काऊ बयानों के साथ राजनीति में अपने विरोधी भी पाल लिए हैं । जिसके चलते उन्हें और उन के परिवार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।  


जानकारी के मुताबिक गुरूवार को डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप के घर पहुंची एक चिट्ठी ने दहशत मचा दी । इस चिट्ठी में एक सफेद पाउडर भी थी ।  पुलिस और एफ. बी. आई. आधिकारियों का कहना है कि यह पाउडर खतरनाक नहीं था ।  यह चिट्ठी 5 मार्च को बोस्टन से पोस्ट की गई थी और इस में ट्रंप को राष्ट्रपति उम्मीदवारी की दौड़ में से हटने की चेतावनी दी गई थी ।  चिट्ठी लिखने वाले ने एरिक को धमकी दी कि यदि उस का पिता डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की रेस से बाहर नहीं हटा तो आगे वाली चिट्ठी नकली नहीं होगी और पूरे परिवार को इस का नतीजा भुगतना पड़ेगा ।  चिट्ठी पर खतरे का निशान बनाया गया था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News