म्यांमार में हवाई हमलों कारण हजारों पलायन को मजबूर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 06:00 PM (IST)

यंगूनः उत्तरी म्यांमार में विद्रोहियों के कब्जे वाले स्थानों को खाली कराने के सरकार के प्रयासों के तहत सप्ताहांत से हो रहे हवाई हमलों एवं भीषण लड़ाई के चलते 3,000 लोगों को पलायन करना पड़ा है।  शान और काचिन राज्यों में अशांति के कारण बड़ी संख्या में लोग सीमा पार कर चीन जा रहे हैं।  

कल सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन के एक अधिकारी को क्षेत्र के दौरे से रोक दिया था।  काचिन के कार्यकर्ता खॉन जा ने बुधवार को जानकारी दी कि हवाई हमलों और लड़ाई के कारण 3,000 लोगों को सीमा पार भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News