कोरोना के बाद दुनिया को फिर डरा रहा चीन, 3,000 लोग पाए गए ब्रुसेलोसिस पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 09:48 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कोरोना संकट से मच रही भारी तबाही के के बीच चीन से आई खबर ने दुनिया को एक बार फिर से डरा दिया है। उत्तर-पश्चिम चीन में 3000 से ज्यादा लोग ब्रुसेलोसिस पॉज़िटिव पाए गए हैं। हालांकि अब तक इस वायरस से कोई ख़तरा पैदा नहीं हुआ है।

PunjabKesari

खबरों की मानें तो पिछले साल एक बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी में लीक के बाद कई हजारों लोग ब्रुसेलोसिस पॉज़िटिव पाए गए।  हैं। गांसु प्रांत की राजधानी लान्चो के स्वास्थ्य आयोग के अनुसार फिलहाल 3,245 लोग ब्रुसेलोसिस से संक्रमित हैं। हालांकि ये वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। 

PunjabKesari

क्या है ब्रुसेलोसिस
ब्रुसेलोसिस बीमारी जीनस ब्रूसेला के बैक्टीरिया समूह से फैलती है, जो जानलेवा नहीं होती है। संक्रमित माता द्वारा ब्रेस्ट फीडिंग से शिशुओं में संक्रमण हो सकता है। 

PunjabKesari

बीमारी के लक्षण

  • स्वाइन फ्लू के समान जैसे भूख नहीं लगना।
  • ठंड लगकर बुखार आना।
  • पीठ दर्द, सुस्ती और चक्कर आना।
  • सिर-दर्द, पेट दर्द, जोड़ों में दर्द।
  • वजन लगातार घटता रहना।


मनुष्यों में ब्रुसेलोसिस का टीका नहीं
चिकित्सकों के अनुसार पशुपालन और जानवरों के मांस का काम करते है, उनके ब्रुसेलोसिस संक्रमित होने की आशंका अधिक रहती है। मनुष्यों के लिए ब्रुसेलोसिस का टीका नहीं आया है। केवल पशुओं में ब्रुसेलोसिस से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News