चीन की इस हरकत से और करीब आ जाएंगे भारत अमरीका और जापान

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 03:01 PM (IST)

वाशिंगटन: भारत के सिक्किम के करीब डोकलाम में करीब डेढ़ महीने से भारतीय सेना और चीनी सेना आमने-सामने डटी हुई हैं।कारण डोकलाम पर चीन और भूटान का दावा और भारत के लिए यह स्थान रणनीतिक तौर पर बेहर अहम है। इस मामले में चीन भारत को लगातार धमकाता चला आ रहा है और युद्ध तक की चेतावनी दे चुका है।

अब अमरीका के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि चीन को भारत के साथ सीमा गतिरोध पर कुछ भी हासिल नहीं होने वाला क्योंकि उसके द्वारा सिक्किम सैक्टर के डोकलाम में बनाई जा रही सड़क कहीं नहीं जाती और उसका यह कदम भारत को अमरीका और जापान के और नजदीक ला देगा।

अमरीकी विदेश नीति परिषद में फेलो और एशियाई सुरक्षा कार्यक्रमों के निदेशक जेफ स्मिथ ने कहा कि इस गतिरोध से युवा भारतीयों में अविश्वास पैदा होगा जिन्हें चीन के साथ टकराव का ज्यादा अनुभव नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘बल्कि यह भारत को अमरीका और जापान के और नजदीक धकेल देगा और भारत में चीन विरोधी लहर पैदा करेगा.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News