इस शख्स का 30 बार हुआ मौत से सामना, बताई मरने के बाद की दास्तां

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्ली: 55 साल के एक शख्स ने 30 बार मौत को चकमा देते हुए व‌र्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। मॉस्को में रहने वाले म्खितर तरियेवा को कार्डियक अटैक के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जब उन्हें ऑपरेशन थिएटर लेकर जा रहे थे, तब वो कोमा में थे। इस दौरान डेढ़ घंटे में करीब 30 बार म्खितर की हार्ट बीट रुक गई। लेकिन डॉक्टर्स ने सीपीआर के जरिए उन्हें फिर से जिंदा किया।

सर्जरी के बाद म्खितर ने बताया कि इन डेढ़ घंटे में उन्हें ऐसा लगा कि वो कहीं जाना चाहते थे, लेकिन कोई बार-बार उनका हाथ हिलाते हुए कह रहा था कि अभी समय नहीं आया है। डाक्टर्स ने बताया कि सर्जरी के दौरान म्खितर को 30 बार क्लिनिकली डेड घोषित किया था लेकिन उन्हांने तीनों बार मौत का चकमा दे दिया। म्खितर के मुताबिक डाक्टर्स ने उन्हें दूसरी जिन्दगी दी है। अब वो मेरे लिए मेरे पेरेंट्स हैं, जिन्होंने चमत्कार कर मेरी जान बचाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News