मस्जिद में चोरी करने वाले ने कहा- 'यह मेरे और ऊपरवाले के बीच का मामला'

Sunday, Jun 25, 2017 - 11:05 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने मस्जिद से करीब 50 हजार रुपए की चोरी करके एक खत उसमें छोड़ दिया, जिसमें लिखा है कि यह उसके और ऊपरवाले के बीच का मामला है और किसी को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है। यह घटना दक्षिणी पंजाब के खानेवाल जिले के जामिया मस्जिद सादीकुद मेदिना में हुई।


एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक चोर ने दान पेटी के दो डिब्बे और मस्जिद में रखी एक जोड़ी बैट्री चुरा ली। मस्जिद के मौलाना कारी सईद ने बताया कि सभी चीजें 50 हजार रुपए मूल्य की थी।


चोर ने मस्जिद में छोड़ा खत  
चोर ने मस्जिद में चोरी का कारण बताते हुए एक खत भी छोड़ा है। इस खत में उसने लिखा है, 'यह मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है। कृपया कोई मुझे ढूंढने की कोशिश ना करे। मैं काफी जरूरतमंद व्यक्ति हूं और इसलिए मैं अल्लाह के घर से चोरी कर रहा हूं।' चोर ने कहा कि वह एक बार मौलवी से मदद की मांग करते हुए मस्जिद आया था लेकिन मौलवी ने मदद देने से मना कर दिया और उसे वहां से निकाल बाहर किया।


मेरे और अल्लाह के बीच का मामला
चोर ने खत में लिखा है,'लोगों द्वारा मदद देने से मना करने के बाद मुझे मस्जिद में चोरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मैंने किसी के घर से कोई चोरी नहीं की है। मैं सिर्फ अल्लाह के घर से कुछ चीजें चुरा रहा हूं, इसलिए यह मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है। हमारे मामले में किसी और को दखल नहीं देनी चाहिए।' खबर के मुताबिक स्थानीय लोगों ने चोर से हमदर्दी जताते हुए सईद से उसे माफ कर देने को कहा है।


ऐसा पहली बार नहीं हुआ है
ठीक इसी तरह की घटना पिछले साल रमजान के महीने में जहानियन में हुई थी।चोर ने करीमन मस्जिद में चोरी करके वहां एक खत छोड़ दिया था। इस खत में भी गरीबी का हवाला देते हुए कहा गया था कि उसके पास जब पैसे आएंगे तब वह मस्जिद को वापस लौटा देगा।

Advertising

Related News

बांग्लादेशः बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद में झड़प में 50 से अधिक लोग घायल, देखें Video

इटली से बरामद हुआ विंस्टन चर्चिल का चित्र, दो साल पहले कनाडा के एक होटल से हुआ था चोरी

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर...फ्लाइट में मौजूद थे 271 यात्री, देखें Video

अचानक बीच हवा में जोर-जोर से हिचकोले खाने लगा विमान; लोगों में मचा हड़कंप, कई घायल

फ्लाइट में संदिग्ध बैग में विस्फोट, केबिन में फैल गया धुआं... 236 यात्रियों के बीच मच गई चीख पुकार

पाकिस्तानः सरकारी अधिकारियों को विद्रोह के लिए उकसाने पर इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज

अमेरिका चुनाव निष्पक्षता मामले में स्थान सबसे नीचे, US इलेक्शन सिस्टम में घटा लोगों का भरोसा

"पोर्न स्टार" को गुप्त धन देने के मामले में काम कर गए ट्रंप के "स्टार", अब राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा सजा पर फैसला

अमेरिका में राहुल गांधी की टीम द्वारा भारतीय पत्रकार को पीटने का मामला भड़का, US सांसद बोले-हमला ‘‘पूरी तरह अस्वीकार्य''''

Visa Scam: अमेरिकी दूतावास की कार्रवाई में फंसे पंजाब के जाने-माने एजेंट, 7 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज