बच्चों के एेसे नाम रखना इन देशों में है बैन

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 05:48 PM (IST)

टोक्योः भारत में पेरेंट्स जो चाहे बच्चों के नाम रख सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे देश हैं जहां कुछ नाम बैन हैं और वे नाम कतई नहीं रख जा सकते।  पुर्तगाल में, निकनेम या नाम के छोटे नामों के होने पर प्रतिबंध लगाए हैं।

तो, टॉमस स्वीकार्य है, लेकिन टॉम नहीं है। इस सूची में मोनालिसा, मैडोना, रिहाना, जिमी, पाब्लो, ब्रायन, शेर्लोट सभी पर बैन लगा दिया गया है।  जापान में आप बच्चे का नाम अकुमा नहीं रख सकते क्योंकि वहां अकुमा का मतलब राक्षस होता है। मलेशिया में किसी भी प्रकार के जानवर, कीड़े, रंग या रॉयल फैमिली से जुड़ा हुआ नाम रखना प्रतिबंधित है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News