दुनिया का सबसे महंगा टॉयलेट, कीमत 88 करोड़... नाम ऐसा कि आप भी चौंक जाएंगे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम तौर पर टॉयलेट घर की बुनियादी ज़रूरत होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक कमोड की कीमत किसी शाही महल, प्राइवेट जेट या लग्ज़री यॉट से भी ज्यादा हो सकती है? यह मज़ाक नहीं, बल्कि सच्चाई है। दुनिया का सबसे महंगा टॉयलेट अब नीलामी में रखा जाने वाला है- और इसकी कीमत सुनकर बड़े-बड़े अरबपति भी हैरान रह जाएंगे। शुद्ध सोने से बना 100 किलो का यह टॉयलेट अब अमीरों की बोली का इंतज़ार कर रहा है।

88 करोड़ का ‘अमेरिका’: सोने का चमचमाता खज़ाना

इस अनोखी कलाकृति का नाम ‘अमेरिका’ (America) है, जिसे इटली के विख्यात कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन (Maurizio Cattelan) ने तैयार किया है। 18 कैरेट सोने से बनी यह सीट करीब 101.2 किलोग्राम वज़नी है। नीलामी में इसकी शुरुआती बोली 10 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 88 करोड़ रुपये रखी गई है। 8 नवंबर को शुरू हुई बोली में दुनिया भर के रईस इसे हासिल करने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

सिर्फ कला नहीं- पूरी तरह से काम करने वाला गोल्डन टॉयलेट

आमतौर पर कलाकृतियां सिर्फ शोपीस होती हैं, लेकिन ‘अमेरिका’ की खासियत यह है कि यह पूरी तरह फंक्शनल है। मतलब इसे बिल्कुल सामान्य टॉयलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। नीलामी घर सोथबीज़ (Sothebys) इसे कला और उपभोक्ता वस्तु के बीच संघर्ष पर एक तीखा व्यंग्य बताता है। यह रचना अमीरी और जरूरत के बीच गहरी खाई को भी उजागर करती है और धन के असंतुलन पर सीधा सवाल उठाती है।

चोरी की कहानी से भी जुड़ी इसकी पहचान

इस टॉयलेट की चर्चा केवल इसकी कीमत तक सीमित नहीं है। यह मॉडल बिल्कुल उसी सोने के टॉयलेट जैसा है, जिसे 2019 में इंग्लैंड के ब्लेनहाइम पैलेस (Blenheim Palace) से चोरी कर लिया गया था। वह चोरी अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में छा गई थी- क्योंकि ऐतिहासिक महल से काम कर रहा सोने का टॉयलेट उखाड़ ले जाना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। अब जब वैसा ही गोल्डन टॉयलेट न्यूयॉर्क में नीलामी के लिए आया है, दुनिया भर में इसकी उत्सुकता कई गुना बढ़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News