दुनिया का सबसे बड़ा Railway Station, देखने में महल जैसा लगता है, रोजाना डेढ़ लाख लोग करते हैं सफर!

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क। जब रेलवे स्टेशन की बात होती है तो हम सभी ने कभी न कभी किसी स्टेशन पर सफर किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहाँ है? दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal) है जो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है। यह स्टेशन न केवल अपनी विशालता के लिए मशहूर है बल्कि इसकी ऐतिहासिक और वास्तुकला की दृष्टि से भी अहमियत है।

44 प्लेटफॉर्म और 67 ट्रैक के साथ दो मंजिला स्टेशन

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल में कुल 44 प्लेटफॉर्म हैं और 67 ट्रैक हैं। यह स्टेशन दो मंजिलों पर फैला हुआ है जिसमें 41 ट्रैक ऊपरी मंजिल पर और 26 ट्रैक निचली मंजिल पर स्थित हैं। इसके अलावा इस स्टेशन का एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं।

PunjabKesari

 

इतना बड़ा कि हर रोज 1.25 लाख लोग करते हैं सफर

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल इतना विशाल है कि इसे बनने में 10 साल का समय लगा था। यह स्टेशन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। यहां प्रतिदिन औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं और लगभग 1,25,000 यात्री सफर करते हैं। यह स्टेशन इतना बड़ा है कि हर साल 19,000 से ज्यादा आइटम यहां से गुम हो जाते हैं।

PunjabKesari

 

महल जैसी खूबसूरती

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है और यह देखने में एक महल जैसा लगता है। इसका क्षेत्रफल 48 एकड़ से भी अधिक है। लोग सिर्फ ट्रेन पकड़ने के लिए ही नहीं बल्कि इसकी वास्तुकला और सुंदरता देखने भी यहां आते हैं। हॉलीवुड की कई फिल्मों में इस स्टेशन को फिल्माया जा चुका है।

PunjabKesari

 

सीक्रेट प्लेटफॉर्म का रहस्य

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल में एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है जो स्टेशन के ठीक बगल में स्थित वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल के नीचे है। यह प्लेटफॉर्म कभी भी सामान्य सेवा के लिए उपयोग में नहीं लाया गया। कहा जाता है कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट करते थे जब उन्हें होटल से स्टेशन जाने की जरूरत होती थी।

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल न केवल दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है बल्कि यह एक ऐतिहासिक स्थल भी है जिसकी सुंदरता और विशालता लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News