पूरी दुनिया की नजर अमरीकी चुनाव पर, कयासों का बाजार गर्म

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 01:02 PM (IST)

न्यूयार्क: अपने 45वें राष्‍ट्रपति की तलाश में दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र आज, यानी की 8 नवंबर को मतदान कर रहा है। विश्‍व के इस ताकतवर देश की सत्‍ता किसके हाथ में होगी इस पर पूरी दुनिया की नजर है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के जानकारों का मानना है कि भले ही रिपब्‍लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप की लहर का असर अमरीका सहित विश्‍व भर में हो रहा हो, लेकिन व्‍हाइट हाउस की जंग में हिलेरी की विजय की संभावना ज्‍यादा है।

जीत हार के इन कयासों के बीच आज प्रातः 6 बजे अमरीका में मतदान शुरू हो गया। इस दौरान मध्य रात्रि में हुए मतदान दौरान हिलेरी Dixville Notch, NH में विजयी रहीं।अब तक आए चुनाव रुझान के मुताबिक हिलेरी को बढ़त मिल रही है। अब तक आए आ रहे इन चुनाव रुझान को देखते हुए कयासों का बाजार गर्म हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News