काबुल पर अमरीकी दूत ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 05:33 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में शांति स्थापना के लिए विशेष अमेरिकी दूत जमाल खलीलजाद की हालिया अफगानिस्तान यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात पर पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अफगानिस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार सीनेटर ने मंगलवार को बताया कि खलीलजाद देश की स्थिति बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए उन्हें शांति प्रक्रिया के बारे में गंभीर उपाय करने चाहिए।

उन्होंने तर्क दिया कि अफगानिस्तान में शांति तब तक असंभव है जब तक कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से इस पर दबाब नहीं बनाया जाता।  पीपुल्स रिप्रेेजेंटेटिव ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति क्षेत्रीय और विश्व देशों की नेकनीयती पर निर्भर है जबकि वाशिंगटन इस पर ईमानदारी नहीं दिखा रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News