अगस्त के मध्य तक ग्वाम पर हमला कर सकता है द उ.कोरिया

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 05:46 AM (IST)

सोल: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा देश पर किसी प्रकार के हमले का 'मुंहतोड़ जवाब' देने की चेतावनी के बाद उत्तर कोरिया ने वीरवार को कहा कि वह अगस्त के मध्य तक प्रशासनिक रूप से अमेरिका के अधीन प्रशांत महासागर के पश्चिमी भाग में स्थित ग्वाम द्वीप पर मिसाइल हमले कर सकता है।

स्थनीय मीडिया ने जनरल किम रेक ग्वाम के हवाले से बताया कि कोरियन्स पीपल्स आर्मी (केपीए) जापान के शिमाने, हिरोशिमा और कोईचि पर 12 रोकेट छोड़ेगा। ये रोकेट 1065 सेकेंड में 3356.7 किलोमीटर की दूरी तक मार सकता है। इसके अलावा ग्वाम से 30-40 किलोमीटर दूर तक पानी में भी मार कर सकता है। उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा देश पर किसी प्रकार के हमले का 'मुंहतोड़ जवाब' देने की चेतावनी सिर्फ बकवास है और उन पर असली कार्रवाई अब हम करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News