अफगानिस्तान के एकमात्र आलीशान होटल पर भी तालिबान का कब्जा

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:52 PM (IST)

Kabul: तालिबान ने काबुल में स्थित देश के एकमात्र आलीशान होटल पर भी कब्जा कर लिया है। ‘द सेरेना होटल' ने शुक्रवार को कहा कि वह एक फरवरी से होटल का संचालन बंद कर देगा, जिसके बाद ‘होटल स्टेट ओन्ड कॉर्पोरेशन' उसे अपने नियंत्रण में लेगा। ‘होटल स्टेट ओन्ड कॉर्पोरेशन' वित्त मंत्रालय के तहत आता है।

PunjabKesari

वित्त मंत्रालय ने तत्काल इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न तो सेरेना और न ही सरकार ने होटल का स्वामित्व बदले जाने के कारणों पर कोई स्पष्टीकरण दिया है। तालिबान ने 2008 और फिर 2014 में सेरेना पर हमला किया था। कार्यवाहक गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने 2008 में हुए हमले की योजना बनाने की बात स्वीकार की थी, जिसमें अमेरिकी नागरिक थॉर डेविड हेसला समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News