Turkiye के एक होटल में भीषण आग का तांडव, 10 लोगों की मौत, 32 झुलसे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 02:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। उत्तर पश्चिमी तुर्किये के एक स्की रिसोर्ट होटल में भीषण आग ने तांडव मचा दिया। इस आगजनी में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग झुलस गए। गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने बताया कि दो पीड़ितों की मौत घबराहट में इमारत से बाहर कूदने के चलते हुई। होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। वहीं दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

तुर्किये के मंत्री अली येरलिकाया ने जानकारी दी कि बोलू प्रांत के करतलकाया स्की रिसोर्ट के एक रेस्टोरेंट में रात के समय आग लग गई। इस घटना से होटल में अफरातफरी मच गई। गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों पीड़ित घबराहट में इमारत से बाहर कूद गए थे। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।

घटना के समय का हाल

आग लगने के बाद होटल में मौजूद कुछ लोगों ने खिड़कियों से चादरों के सहारे नीचे उतरने की कोशिश की। होटल में प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि आग लगने के वक्त वे सो रहे थे। जैसे ही उन्हें आग का पता चला वे तुरंत इमारत से बाहर निकल आए। इसके बाद उन्होंने लगभग 20 मेहमानों को होटल से सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।

 

यह भी पढ़ें: Google कैसे तैयार करता है अपना Maps, क्या AI से भी मिलती है मदद, जानिए पूरी प्रक्रिया?

 

नेकमी ने बताया, "पूरी इमारत धुएं से भर चुकी थी। ऐसे में आग से बचने का कोई स्थान ढूंढ पाना बहुत मुश्किल हो रहा था। मैं अपने कुछ छात्रों तक नहीं पहुंच सका। मुझे उम्मीद है कि वे सुरक्षित होंगे।"

आग लगने की वजह

बताया जा रहा है कि होटल के बाहरी हिस्से पर लकड़ी का काम होने के कारण आग तेजी से फैल गई। यह होटल इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर (186 मील) दूर कोरोग्लू पहाड़ों में स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसोर्ट है। घटना उस समय हुई जब स्कूल की छुट्टियों के कारण होटल में काफी भीड़ थी।

 

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आ रहा गजब का म्यूजिक स्टेटस अपडेट फीचर, अब खुशी से झूम उठेंगे यूजर्स

 

राहत और बचाव कार्य जारी

घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घटनास्थल पर 30 दमकल गाड़ियां और 28 एंबुलेंस भेजी गईं। दमकलकर्मी और बचाव दल अब भी वहां मौजूद हैं। आग के कारण पास के अन्य होटलों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया।

वहीं यह घटना स्की रिसोर्ट में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े करती है। राहत कार्य अभी भी जारी है और अधिकारियों ने लोगों को धैर्य बनाए रखने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News