जापान में अचानक धंस गई सड़क, हो गया ये हाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 01:48 PM (IST)

जापान : जापान के एक शहर में सड़क का हिस्सा अचानक बहुत गहरा धंस गया । फूकुओका शहर में लोग जब सुबहा अपने काम पर निकले तो उन्हें सड़क में एक विशालकाय गड्ढा देखने को मिला। गड्ढा काफी बड़ा है और इसने आस-पास मौजूद इमारतों पर भी खतरा बना दिया है। गड्ढ़ा की गहराई किसी 2 मंजिला इमारत के बराबर की है और इसकी चौड़ाई तकरीबन 20 मीटर है।

हालात यह है कि गड्ढे के अंदर आस-पास मौजूद इमारतों के पिलर दिख रहे हैं जिससे उन बिल्डिंगों के टोटने का खतरा बना हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इलाके के आस-पास रहने वाले सभी लोगों से सुरक्षा के मद्देनजर जगह खाली करवा ली है। अभी तक इस गड्ढे की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है और न ही कोई घायल हुआ है। गड्ढा एकदम चौराहे के बीच में बन गया है जिससे लोगों को यातायात में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News