अमरीका में जल्द ही होगी 6000 कैदियों की रिहाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2015 - 03:06 PM (IST)

वाशिंगटन :अमरीका जल्द ही एक बार में छह हजार कैदियों की रिहाई करने जा रहा है । जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को कैदियों की रिहाई की जाएगी । यह रिहाई पिछले तीन दशकों में कठोर सजा प्राप्त कर चुके अपराधियों को राहत देने का एक प्रयास है । कैदियों को कारागार विभाग के ब्यूरो द्वारा नि: शुल्क निर्धारित किया जाएगा ।

सजा सुनाने वाले पैनल का अनुमान है कि दिशा-निर्देशों में परिवर्तन के कारण एक लाख कैदियों में से 46 हजार को संघीय जेल से रिहा किया जा सकता है जिनमें प्रथम चरण में छह हजार को छोड़ने की प्रक्रिया है । उल्लेखनीय है कि अमरीकी सीनेट ने पिछले सप्ताह आपराधिक न्याय सुधार करने के लिए कांग्रेस में एक प्रस्ताव रखा था । प्रस्ताव के तहत सजा के कानूनों को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया था । दवा नीति एलायंस ने वकालत समूह के इस कदम का स्वागत किया है । 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News