ट्रंप को ब्रिटेन आने का न्योता देंगी एलिजाबेथ

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 06:33 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की ओर से अमरीका के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अगले वर्ष ब्रिटेन की यात्रा के लिए न्योता देंगी।द संडे टाइम्स समाचार पत्र ने दो मंत्रियों और प्रधानमंत्री कार्यालय के एक करीबी वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि ट्रंप की इस यात्रा को लेकर जल्द ही ब्रिटिश अधिकारियों और ट्रंप की टीम के बीच बातचीत शुरू हो सकती है।

द संडे टाइम्स के अनुसार नवनिर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति अगले वर्ष जून या जुलाई में ब्रिटेन का दौरा कर सकते हैं।गौरतलब है कि ब्रिटेन में प्रधानमंत्री थेरेसा मे की सरकार यूरोपीय संघ को छोड़ने की तैयारी कर रही है जिसके बाद विश्व मंच पर ब्रिटेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए अमरीका के साथ बेहतर संबंध बनाना आवश्यक है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ट्रंप ने फोन पर बातचीत के दौरान सुश्री मे को अमरीका आने का निमंत्रण दिया था।हालांकि इस यात्रा को लेकर अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News