महारानी एलिजाबेथ ने तोडा कानून, पुलिस में शिकायत दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 12:57 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ ने हाल ही कानून तोड़ दिया जिसकी शिकायत एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस से कर दी। ब्रिटेन के एक नागरिक ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बारे में आपात नंबर पर फोन करके पुलिस कहा कि महारानी सीट बेल्ट पहने बिना ही कार में सफर कर रही हैं।

पुलिस के अनुसार एलिजाबेथ संसद के आरंभिक सत्र को संबोधित करने जा रही थीं। कार की पिछली सीट पर बैठी महारानी ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, जबकि सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है। हालांकि महारानी पर कोई भी प्रशासनिक और आपराधिक कार्रवाही नहीं की जा सकती।

पुलिस प्रवक्ता टॉम डोनाहुए ने बताया कि फोन करने वाला यह तो जानता है कि सीट बेल्ट न पहनना अपराध है, पर शायद उसको नहीं मालूम कि महारानी पर ये नियम और कानून लागू नहीं होते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News