टकराने से पहले ही जलकर खाक हुई WTF1190F नाम की वस्तु

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2015 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली:पृथ्वी के वातावरण में 13 नवंबर को एक  WTF1190F नाम की वस्तु प्रवेश करते ही जलकर खत्म हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक यूरोपियन स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने ये सारी घटना अपने कैमरे में कैद की लेकिन जिस जगह इस वस्तु के गिरने का अनुमान लगाया जा रहा था, वहां मौसम खराब होने के कारण कुछ भी ठीक ढंग से दिखाई नहीं दिया।

वैज्ञानिकों के दिए समयानुसार ही WTF1190F ने श्रीलंका के दक्षिणी हिस्से वाले पृथ्वी के वातावरण में स्थानीय समयानुसार ठीक सुबह 11 बजकर 49 मिनट पर प्रवेश किया । बता दें यूरोपियन स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिक इस वस्तु काे काफी समय से ट्रैक कर रहे थे और वैज्ञानिकों ने 6 बजकर 20 मिनट जीएमटी पर हिंद महासागर में गिरने का अनुमान लगाया था । वस्तु के नष्ट होने के बाद ये बात राज ही रह जाएगी कि आखिर वह चीज क्या थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News