दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष दूरबीन का प्रक्षेपण वर्ष 2020 तक टला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 05:20 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष दूरबीन जेम्स वेब्ब स्पेस टेलीस्कोप के प्रक्षेपण को कम से कम मई 2020 तक के लिए टाल दिया है। नासा ने कहा कि दूरबीन के अंतिम चरण के परीक्षण चल रहे हैं जिसमें अभियान की सफलता सुनिश्चित करने में ज्यादा समय लगेगा। इस दूरबीन के निर्माण में 8 अरब डॉलर का खर्च आया है। 

जेम्स वेब्ब स्पेस टेलीस्कोप नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप की वैज्ञानिक खोजों और अन्य अभियानों में मदद करेगा। नासा के अनुसार, इस दूरबीन से हमारे सौर मंडल के रहस्यों का खुलासा होगा और हमारे ब्रह्मांड की उत्पत्ति तथा उसमें हमारी जगह के बारे में भी पता चलेगा।  नासा के कार्यकारी प्रशासक रॉबर्ट लाइटफुट ने कहा, ‘‘वेब्ब एजेंसी के साइंस मिशन डायरेक्टोरेट की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली परियोजना है और अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय विज्ञान परियोजना है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News