भारतीय जनसंख्या का अध्ययन करने के लिए सबसे बड़ी जीनोमिक्स परियोजना

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 07:50 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन स्थित एक जीनोमिक्स डेटा मंच और एक अमरीकी जेनेटिक्स कंपनी ने भारतीय जनसंख्या का अध्ययन करने के लिए अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी परियोजना तैयार करने के लिए रविवार हाथ मिलाया। कैम्ब्रिज मुख्यालय स्थित ग्लोबल जीन कोर (जीजीसी) ने कहा कि इसका न्यूयार्क स्थित रेगेनेरोन फार्मास्युटिकल्स इंक की अनुषंगी रीगनेरोन जेनेटिक्स सेंटर के साथ गठजोड़ का लक्ष्य दुर्लभ रोगों के लिए नवोन्मेषी रोग पहचान एवं उपचार तलाशना है।

इंवेस्ट इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक दीपक बागला ने कहा कि हमारा मानना है कि जीनोमिक्स भारत को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक उपलब्धि हासिल करने में मदद करेगा। इंवेस्ट इंडिया देश की निवेश प्रोत्साहन एवं प्रेरणादायी एजेंसी है जो जीजीसी को मुंबई और अहमदाबाद में विश्वस्तरीय क्षमताएं बनाने में सहयोग कर रहा है।

इंवेस्ट इंडिया ने कहा कि ताजा सहयोग सबके लिए स्वास्थ्य की भारत सरकार की योजना की दिशा में आगे बढ़ते कदम, खास तौर पर आयुष्मान भारत पहल का प्रतीक है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। बागला ने कहा कि जीनोमिक्स प्रौद्योगिकी इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है।

जीजीसी और रीजेनरन भारत में भविष्य में बुनियादी ढांचा, रोजगार और अवसर पैदा करेगा। जीजीसी के अध्यक्ष एवं सीईओ सुमित जमुआर ने बताया कि यह जीनोमिक्स क्रांति सभी को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में महत्वपूर्ण है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News