थाईलैंड की संसद में  द गर्वनेंस ऑफ चाइना’ किताब रिलीज

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 11:25 AM (IST)

बैंकॉकः थाईलैंड की संसद के परिसर में शुक्रवार को ‘शी जिनपिंग : द गर्वनेंस ऑफ चाइना’ किताब के थाई भाषा के संस्करण को जारी किया गया है। बता दे की इस किताब में नवंबर 2012 से जून 2014 के बीच चीनी नेता द्वारा दिए गए 79 भाषणों, वार्ता, साक्षात्कारों, नोट्स और पत्रों को शामिल किया गया है।

किताब  रिलीज  के लिए आयोजित एक समारोह में उप प्रधानमंत्री विसनु क्री-नगाम ने कहा कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने कैबिनेट से पहले ही इस किताब को पढ़ने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि एक महान नेता बनने के लिए एक अच्छा पाठक, अच्छा विचारक, अच्छा वक्ता, अच्छा लेखक और अच्छा कर्ता बनना चाहिए और मुझे इस किताब को पूरा पढ़ने के बाद पता चला किराष्ट्रपति शी ने ये सारी चीजें हासिल की हैं।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News