अबुधाबी में अप्रैल में रखी जाएगी पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 10:29 PM (IST)

दुबई: अबुधाबी में इस साल अप्रैल में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी में मंदिर बनाने की योजना को 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां के पहले दौरे के दौरान अबुधाबी सरकार द्वारा मंजूरी दी गई थी। 
PunjabKesari
विश्वव्यापी हिंदू धार्मिक और नागरिक संगठन, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें कहा गया कि मंदिर की आधारशिला रखे जाने का समारोह 20 अप्रैल को होगा जिसकी अध्यक्षता बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के मौजूदा गुरु और अध्यक्ष महंत स्वामी महाराज द्वारा की जाएगी। आध्यात्मिक गुरु 18 से 29 अप्रैल के बीच यूएई में रहेंगे। 
PunjabKesari
अबुधाबी के वली अहद (क्राउन प्रिंस) शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयन ने मंदिर के निर्माण के लिये 13.5 एकड़ जमीन तोहफे में दी है। यूएई सरकार ने इतनी ही जमीन मंदिर परिसर में पाॢकंग सुविधा के निर्माण के लिए दी है।           


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News