इस्लामाबाद में किन्नर को पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 10:55 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की पुलिस ने सोमवार को एक किन्नर को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया। प्रशासन ने अली लायला नामक किन्नर को ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सभी टेस्ट लेने के बाद लाइसेंस जारी किया। यह पहला मौका है जब राजधानी में किसी किन्नर को निजी तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस मिला हो।

इस्लामाबाद पुलिस के महानिरीक्षक मुहम्मद अमीर जुल्फिकार ने बाद में लायला से मुलाकात की। जुल्फिकार ने लायला से मुलाकात में कहा कि किन्नर समुदाय की तकलीफों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। इससे पहले खैबर पख्तूनवा ने किन्नर को ड्राइविंग लाइसेंस देने का इतिहास बनाया था। प्रांतीय सरकार ने इस वर्ष मार्च में 15 किन्नरों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News