मनचाही शक्ल वाले रोबोट से कर सकेंगे शादी, करना होगा इंतजार(Pics)

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली:रोबोट से शादी सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन अब आपका ये सपना सच साबित हो सकता है। जी हां वैज्ञानिक अब कुछ एेसी ही तैयारी करने में जुटे हैं।वैज्ञानिक ऐसे रोबोट तैयार करने की कोशिश में हैं जिनसे शादी करके सामान्य जीवन बिताना संभव हो सकेगा।इन रोबोट्स को किसी की शक्ल दी जा सकेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,रोबोट के विकास पर पुस्तक लिखने वाले लंदन की डॉ. डेविड लेवी ने कहा, विशेषज्ञों का दावा है कि वर्ष 2050 तक शादी करने योग्य रोबोट बनाने में सफलता मिल सकेगी।रोबोट में बड़ी कमी सेक्सुअल रूप से अयोग्य होने की थी जिसे 35 सालों में दूर कर लिया जाएगा।

डॉ.लेवी ने कहा,रोबोट का एेसा विकास आपको आपकी मनचाही अभिनेत्री या मॉडल से शादी करने की इच्छा पूरी कर सकता है।बता दें कि एक कंपनी ने पिछले दिनों हॉलीवुड अभिनेत्री स्कॉरलेट जोहान्सन का हूबहू रोबोट बनाया था।हालांकि यह भविष्य के रोबोट से कुछ अलग जरूर था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News