भूकंप के जबरदस्त झटकों से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता...दहशत में लोग

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 05:40 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः शुक्रवार को फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, यह झटका स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद महसूस किया गया। यह भूकंप ऐसे समय आया है जब देश पिछले एक हफ्ते में दो शक्तिशाली झटके पहले ही झेल चुका है।

पिछले हफ्ते आए थे दो भीषण भूकंप

10 अक्टूबर को दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ इलाके में लगातार दो बड़े भूकंप आए थे। पहला भूकंप 7.4 तीव्रता का था, जिससे कम से कम 7 लोगों की मौत हुई, कई जगह भूस्खलन हुआ और तटीय इलाकों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया।दूसरा भूकंप 6.8 तीव्रता का था, जिसने स्थानीय स्तर पर फिर से सुनामी चेतावनी जारी कर दी।

फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (PHIVOLCS) के प्रमुख टेरेसिटो बाकोलकोल के अनुसार, दोनों झटके फिलीपींस ट्रेंच (Philippine Trench) नामक सक्रिय भ्रंश रेखा (fault line) पर हुई हलचल से आए थे। यह रेखा समुद्र तल के नीचे स्थित है और मनी (Manay) कस्बे के पास लगभग 37 किलोमीटर (23 मील) की गहराई पर है।

फिलहाल कोई बड़ी तबाही की खबर नहीं, लेकिन दहशत कायम

नए 6.1 तीव्रता के भूकंप से अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने आपात टीमों को अलर्ट पर रखा है और लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है। GFZ और PHIVOLCS दोनों ने इस बात की पुष्टि की है कि भूकंप का केंद्र वही क्षेत्र है जहां पिछले हफ्ते झटके आए थे, जिससे आफ्टरशॉक्स (दोबारा झटके) की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

फिलीपींस क्यों है भूकंप का हॉटस्पॉट?

फिलीपींस प्रशांत महासागर की “रिंग ऑफ फायर” (Ring of Fire) में स्थित है। यह वह इलाका है जहां धरती की टेक्टॉनिक प्लेटें अक्सर आपस में टकराती या खिसकती हैं। इसी वजह से यह क्षेत्र भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति बेहद संवेदनशील है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News