एक हफ्ते में छठी बार हिली धरती, यहां लगे भूकंप के झटके...दहशत में लोग
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 06:19 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मलेशिया के जोहोर राज्य के सेगामत (Segamat) शहर में शुक्रवार सुबह 2.7 तीव्रता का भूकंप आया। यह इस हफ्ते का छठा भूकंप है जिसने इस क्षेत्र को हिलाया है।
मलेशियाई मौसम विभाग (MetMalaysia) ने बताया कि यह भूकंप 30 अगस्त सुबह 7:29 बजे दर्ज किया गया। इसका एपिसेंटर (केंद्र) सेगामत से करीब 2 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था और गहराई लगभग 10 किलोमीटर मापी गई।
स्थानीय निवासियों को झटकों का एहसास
MetMalaysia ने बताया कि सेगामत और उसके आसपास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए जा सकते हैं। हालांकि यह छोटा भूकंप था, लेकिन चूंकि यह पिछले एक हफ्ते में छठा भूकंप है, इसलिए स्थानीय लोग अब चिंतित होने लगे हैं।
मॉनिटरिंग जारी
मौसम विभाग ने कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। यदि और झटके महसूस होते हैं, तो विभाग समय पर जानकारी देगा।
मलेशिया आमतौर पर एक कम भूकंपीय गतिविधि वाला क्षेत्र माना जाता है, लेकिन सेगामत और इसके आसपास पिछले कुछ दिनों में बार-बार हल्के भूकंप आ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थानीय टेक्टोनिक गतिविधियों के कारण हो सकता है, और फिलहाल चिंता की बात नहीं है, पर सतर्क रहना ज़रूरी है।