भूकंप के जोरदार झटकों से हिली धरती, डरे सहमे लोग घरों से बाहर भागे
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 12:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल के पूर्वी क्षेत्रों में रविवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (NEMRC) के मुताबिक, रामेछाप जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। अच्छी बात यह रही कि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार 4.0 तीव्रता वाले भूकंपी झटकों के बीच कुछ लोग घरों से बाहर निकल गए।
रामेछाप के हेलाम्चो क्षेत्र में था भूकंप का केंद्र
भूकंप दोपहर 3 बजकर 43 मिनट पर आया और इसका एपिसेंटर (केंद्र) रामेछाप जिले के हेलाम्चो क्षेत्र में था, जो काठमांडू से लगभग 150 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।
आस-पास के जिलों में भी महसूस हुए झटके
भूकंप के झटके दोलखा, सिन्धुली और कावरेपलांचोक जिलों में भी महसूस किए गए। हालांकि, अब तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।