भूकंप के जोरदार झटकों से एक बार फिर हिली धरती, लोग घरों से बाहर भागे
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 10:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तुर्की के बालिकेसिर प्रांत में रविवार को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। तुर्की के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) ने बताया कि भूकंप का केंद्र बालिकेसिर के सिंदिरगी क्षेत्र में 7.72 किलोमीटर की गहराई में था। सूत्रों के अनुसार भूंकप की सूचना मिलते ही लोग घरों से बाहर निकलने लगे।
देशभर में महसूस हुए झटके
भूकंप के झटके तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल सहित कई प्रांतों में महसूस किए गए। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने नागरिकों की सुरक्षा की कामना की है। AFAD के अनुसार, पहले घंटे में कुल छह झटके महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 4.9 थी। लोगों से अपील की गई है कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें।
सुरक्षा और राहत कार्य
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि खोज और बचाव अभियान खत्म हो गया है और कोई बड़ी क्षति या हताहत होने की खबर नहीं है। बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित नहीं हुई है। तुर्की एक ऐसा देश है जो कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिसके कारण यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। पिछले महीने इसी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। फरवरी 2023 में आए 7.8 तीव्रता के दो बड़े भूकंपों ने तुर्की और सीरिया में 59,000 से अधिक लोगों की जान ले ली थी, जिससे लाखों लोग विस्थापित हो गए थे।