मालिक की कोरोना से मौत, 3 महीने से अस्पताल के बाहर वापस लौटने का इंतजार कर रहा कुत्ता

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 11:26 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पिछले दिनों महामारी कोरोना ने चीन में किस तरह आतंक मचाया यह तो हम सभी जानते हैं। कोरोना काल में सैंकड़ों लोगों ने अपनों को खो दिया, इस बीच एक कुत्ते का मालिक भी इस जंग से ​हार गया और उसकी मौत हो गई। लेकिन यह कुत्ता 3 महीने गुजरने के बाद भी अपने मालिक के वापिस लौटने का इंतजार कर रहा है। 

PunjabKesari

खबरों के मुताबिक 65 साल के जहु यूज़हेन को फरवरी में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके साथ उनका पालतु कुत्ता जिआ बाओ (Xiao Bao) भी आया था। हालांकि भर्ती ​होने के 5 दिन बाद जहु की मौत हो गई लेकिन उनका पालतु कत्ता आज भी अस्पताल के बाहर खड़ा अपने मालिक का इंतजार कर रहा है। उसे कई बार वहां से उठाकर दूसरी जगह ले जाया गया है लेकिन हर बार वह वापस अस्पताल आ जाता है। 

PunjabKesari

कुत्ते की इस प्यार को देख अस्पताल प्रशासन का भी दिल पिघल गया और अब उसका ख्याल रख रहे हैं। अस्पताल की सुपरमार्कीट से ही उसे कुछ न कुछ खाने को दिया जाता है। सुपरमार्कीट के मालिक ने इस कुत्ते के तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गया। लोग इस कुत्ते की वफादारी को सलाम कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News