ब्राजील हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक 38 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 08:46 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में शनिवार तड़के एक गंभीर हादसा हुआ जिसमें एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार सुबह 38 हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का टायर अचानक फट गया था जिससे बस के चालक का नियंत्रण छूट गया और वह ट्रक से टकरा गया। यह हादसा स्टेट हाईवे पर हुआ जब बस साओ पाउलो से यात्रा पर रवाना हुई थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे जिनमें से 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

फिलहाल बचाव कार्यों के दौरान कई लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। वहीं स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि कई घायल गंभीर हालत में हैं। यह हादसा ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य के लिए एक बड़ा झटका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News