पायलट की गोद में मस्ती ​कर रहे इस चिम्पांजी ने जीता लोगों का दिल, वीडियो हुआ Viral

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 04:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: इन दिनों एक पायलट सोशल मी​डिया पर काफी सुर्खियां बटौरा रहा है। इस पायलट ने चिम्पांजी के बच्चे को रिस्क्यू कर हेलीकॉप्टर से सुरक्षित जगह पहुंचाया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेलीकॉप्टर में मस्ती कर रहे इस चिम्पांजी  ने लोगों का दिल जीत लिया है। 

Lwiro Primates नाम की संस्था ने फेसबुक पर यह वीडियो पोस्ट कर बताया कि इस चिम्पांजी के बच्चे के परिवार वालों की मौत हो गई थी, जिस वजह से यह अकेला हो गया था। विरुंगा नेशनल पार्क से इस चिम्पांजी को बचाकर पायलट ने लिरो संस्था के हवाले कर दिया है। ये संस्था 200 अनाथ चिम्पांजी और बंदरों के लिए रिहेबिलिटेशन सेंटर चलाती है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चिम्पांजी का बच्चा हेलीकॉप्टर में खूब मस्ती कर रहा है। कभी वह हेलीकॉप्टर के बटन दबाता नजर आ रहा है तो कभी पायलट की गोद में बैठा जाता हैै। इसके साथ ही यह पायलट अपनी दाढ़ी की वजह से भी काफी तारीफ बटोर रहा है। ट्विटर पर इस पायलट को #hotpilot का नाम दिया गया है।  पायलट का असली नाम एंथोनी कायेरी है जो पहले भी ऐसे बचाव अभियान को अंजान दे चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News